Posts

Showing posts from September, 2018

Hussainiwala border,Punjab

Image
 हुसैनीवाला बॉर्डर पंजाब के फिरोजपुर जिले में है । सतलुज दरिया के किनारे बसा यह एक छोटा सा लेकिन बेहद खूबसूरत गांव है,यह गांव बंटवारे के वक़्त पाकिस्तान के हिस्से में आता था ।लेकिन भारत सरकार ने अपने 13 गांव देकर इसे भारत में मिलाया ,इस गांव का इतेहसिक महत्व है यहां सहीद ए आजम भगत सिंह की समाधि है। लाहौर जेल में फांसी देने के बाद भगत सिंह के पार्थिव शरीर को सतलुज के किनारे हुसैनीवला में अंतिम संस्कार बिना रीति रिवाज के कर दिया ,इस जगह भगत सिंह के मा की भी समाधि है, इस जगह पर सरकार ने लोगो के ज्यादा आने के लिए पार्क भी बनवाया है जाहा आप बोटिंग भी कर सकते हैं थोड़ी ही दूर पर बॉर्डर गए सिथत है जाहा हर रोज भारत और पाकिस्तान के सैनिकों द्वारा फ्लैग होस्ट सेरिमनी का आयोजन किया जाता है, आप 5 बजे शाम को याहा सेरेमनी का आनंद के सकते है। यहां आप देख सकते है की कैसे एक तार की दीवारें लोगो को अलग करती है उस तरफ के लोग भी हम जैसे लेकिन इं दीवारों ने हमें एक दूसरे से अलग कर रखा है ,यह आने पर देशप्रेम अपने चरम पर होता है ।बॉर्डर के इस पार हो या उस पार दोनों तरफ के ...